चेन्नई:अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के सदस्यों ने 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया है.
सरकार के फैसले पर विरोध प्रदर्शन के लिए सरकारी और निजी बैंकों काम कर रहे इस संगठन के सदस्य यहां शनिवार को कार्यस्थलों पर काली पट्टी बांध कर काम कर रहे थे.
संघ के महासचिव सी. एच. वेंकटचालम ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय गलत समय पर लिया है और इसकी समीक्षा की जरूरत है.
ये भी पढ़ें -आईटीआर दाखिल करने का आज अंतिम दिन, रिटर्न फाइल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में एक रैली की भी योजना है. उन्होंने कहा कि इस विलय का मतलब 6 बैंकों का बंद होना है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की.