दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

SBI के पूर्व चेयरमैन ने कहा, कंपनियों को बैंकों का स्वामित्व देना उचित नहीं होगा

सबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार का मानना है कि देश में कॉरपोरेट (कंपनियों) को बैंकों का स्वामित्व रखने की अनुमति देना उचित नहीं होगा.

रजनीश कुमार
रजनीश कुमार

By

Published : Oct 30, 2021, 9:31 PM IST

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार का मानना है कि देश में कॉरपोरेट (कंपनियों) को बैंकों का स्वामित्व रखने की अनुमति देना उचित नहीं होगा.

अक्टूबर, 2017 से अक्टूबर 2020 तक एसबीआई की कमान संभालने वाले कुमार ने कहा कि बैंकों का स्वामित्व कंपनियों को देने से संबद्ध पक्ष लेन-देन का जोखिम बढ़ता है.

उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से भारत जैसे देश में कॉरपोरेट घरानों को बैंकों का मालिक होने की अनुमति देना बहुत जोखिम भरा है. मेरा मानना ​​है कि कंपनियों के हाथों में बैंकों का स्वामित्व देना सही नहीं है.

उन्होंने एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास सही स्वामित्व वाले और पेशेवर रूप से प्रबंधित बैंक होने चाहिए.

यह भी पढ़ें-फरवरी 2020 दंगा: दिल्ली विधानसभा पैनल ने फेसबुक इंडिया को भेजा समन

बता दें कि पिछले साल एसबीआई के आंतरिक कार्यसमूह (आईडब्ल्यूजी) ने बड़े कॉरपोरेट घरानों को बैंकों का प्रवर्तक बनने की अनुमति देने की सिफारिश की थी.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details