नई दिल्ली : बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने जीवन बीमा क्षेत्र के संयुक्त उपक्रम जेवी स्टार यूनियन दाई ईचि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की 25.05 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,106 करोड़ रुपये में बेचेगी.
बैंक ने 6.48 करोड़ शेयर यानी 25.05 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी ने इसके लिये 170.50 रुपये प्रति शेयर की आधार दर तय की है.
इस हिसाब से इस बिक्री से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को 1,106 करोड़ रुपये मिलेंगे. बैंक ने प्रस्तावित बिक्री के लिये 12 अप्रैल तक गैर-बाध्यकारी बोली आमंत्रित की है.
जेवी स्टार यूनियन दाई ईचि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और दाई ईचि लाइफ की संयुक्त उपक्रम है.
ये भी पढ़ें : सभी पक्षों को एक साथ काम करने के लिये साझा मंच की जरूरत: डीपीआईआईटी सचिव