नई दिल्ली :सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (bank of india) ने शुक्रवार को कहा कि उसने पूंजी डालने के एवज में सरकार को तीन हजार करोड़ रुपये के तरजीही शेयर आवंटित (share allotted) किए हैं.
बैंक (Bank) ने शेयर बाजार (Share Market) को बताया कि उसने 71.23 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से सरकार को 10 रुपये अंकित मूल्य के 42,11,70,854 नए इक्विटी शेयर आवंटित (new equity shares allotted) किए हैं, जो करीब तीन हजार करोड़ रुपये के हैं.