कोलकाता: बंधन बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ चंद्रशेखर घोष ने गुरुवार को कहा कि बैंक अगले तीन से पांच वर्षों के दौरान जारी किए गए कर्ज में सूक्ष्म ऋण यानी बेहद छोटे कर्ज की हिस्सेदारी को धीमे-धीमे कम करेगा.
निजी क्षेत्र के इस बैंक ने जब अगस्त 2016 में परिचालन शुरू किया था तो उसके कुल पोर्टफोलियो में सूक्ष्म ऋण की 85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. घोष ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस समय बैंक द्वारा जारी कुल कर्ज में सूक्ष्म ऋण की 61 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
उन्होंने बताया, "अगले तीन से पांच वर्षों में, बैंक के सूक्ष्म और गैर सूक्ष्म ऋण का अनुपात 50:50 होगा."
ये भी पढ़ें-येस बैंक को अब ऑनलाइन अधिक राशि का किया जा सकता है भुगतान
उन्होंने कहा कि बैंक के ऋण पोर्टफोलियो में आवास ऋण की हिस्सेदारी 30 फीसदी और छोटे और मझोले उद्योगों को दिए गए ऋण की हिस्सेदारी नौ प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2019 तक बैंक ने कुल 65,456 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था और उसके पास 55,000 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं.