नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि फलों व सब्जियों की एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी मंगलवार से 24 घंटे खुली रहेगी. इस दौरान विषम परिस्थितियों वाली योजना और कूपन के माध्यम से प्रवेश जैसी कुछ शर्ते लागू रहेंगी.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मंडी में प्रवेश कूपन के जरिए होगा.
गोपाल राय ने मीडिया को बताया, "मंगलवार से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुली रहेगी. सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच सब्जियों और फलों की बिक्री के लिए मंडी खुली रहेगी. रात 10 बजे से सुबह छह बजे के बीच सामान उतारने व चढ़ाने के लिए मंडी से बाहर और अंदर ट्रकों की अनुमति होगी."
उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सब्जियों और फलों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि देश भर से ट्रक रात के दौरान अधिक फल और सब्जियां लाएंगे, ताकि अगले दिन वस्तुओं की कोई कमी न हो.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश कूपन के माध्यम से प्रवेश की अनुमति होगी और हर चार घंटों में केवल 1,000 लोगों को प्रवेश करने की इजाजत दी गई है.