नई दिल्ली : पूर्व नौकरशाह और ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी के पूर्व प्रबंध निदेशक जगदीश खट्टर का सोमवार को निधन हो गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खट्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है.
खट्टर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तौर पर अपने सेवा दी.
एक आईएएस अधिकारी के अलावा उन्होंने पीएसयू के साथ-साथ सरकार समर्थित बोडरें में विभिन्न उच्च प्रशासनिक पदों पर काम किया.
इसके अलावा, उन्होंने 1993 में मारुति उद्योग में विपणन निदेशक के रूप में शामिल होने से पहले इस्पात मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया था.