दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मारुति सुजुकी के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर का निधन

मारुति सुजुकी इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक जगदीश खट्टर का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था. पूर्व नौकरशाह खट्टर (79) को भारतीय मोटर वाहन उद्योग की सर्वाधिक दिग्गज हस्तियों में एक माना जाता था.

By

Published : Apr 26, 2021, 5:37 PM IST

मारुति सुजुकी के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर का निधन
मारुति सुजुकी के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर का निधन

नई दिल्ली : पूर्व नौकरशाह और ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी के पूर्व प्रबंध निदेशक जगदीश खट्टर का सोमवार को निधन हो गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खट्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है.

खट्टर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तौर पर अपने सेवा दी.

एक आईएएस अधिकारी के अलावा उन्होंने पीएसयू के साथ-साथ सरकार समर्थित बोडरें में विभिन्न उच्च प्रशासनिक पदों पर काम किया.

इसके अलावा, उन्होंने 1993 में मारुति उद्योग में विपणन निदेशक के रूप में शामिल होने से पहले इस्पात मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया था.

बाद में वह 1999 में कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) बने.

ये भी पढ़ें :रिलायंस, बीपी ने केजी-डी6 ब्लॉक में गहरे पानी में दूसरे गैस क्षेत्र से उत्पादन शुरू किया

उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि उनके नेतृत्व में कंपनी ने नई प्रतिस्पर्धी चुनौतियों के बावजूद अपने बाजार नेतृत्व को मजबूत किया.

उनके नेतृत्व में कंपनी ने बेहद सफल हैचबैक अल्टो और स्विफ्ट को लॉन्च किया.

2007 में सेवानिवृत्त होने के बाद, उन्होंने एक पैन इंडिया मल्टी-ब्रांड ऑटोमोबाइल बिक्री और सेवा कंपनी कार्नेशन शुरू करके अपनी उद्यमशीलता की यात्रा शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details