दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मंदी का असर: फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए ऑटो कंपनियां दे रही हैं बंपर ऑफर - bumper offer

इस सीजन सितंबर में गाड़ियों की बिक्री में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है. जिसके चलते ऑटो सेक्टर में निराशा है. जानते हैं किन कारों पर कंपनियां कितना ऑफर दे रही हैं.

मंदी का असर: फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए ऑटो कंपनियां दे रही हैं बंपर ऑफर

By

Published : Oct 6, 2019, 8:01 AM IST

नई दिल्ली: भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में स्लोडाउन का असर सभी कार निर्माता कंपनियों पर पड़ा है. इसलिए इस त्योहारी सीजन में सेल को बढ़ाने के लिए कार कंपनियां अपने मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं.

इस सीजन सितंबर में गाड़ियों की बिक्री में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है. जिसके चलते ऑटो सेक्टर में निराशा है. जानते हैं किन कारों पर कंपनियां कितना ऑफर दे रही हैं.

मारुति सुजुकी ने अपने मॉडल बलेनो पर 1 लाख तक की छूट दे रही है. कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा के बाद चयनित मॉडलों पर 5,000 की कीमत कम कर रही है.

ये भी पढ़ें-भारत को निवेश का आकर्षक गंतव्य बनाने में कंपनी कानून का पारदर्शी क्रियान्वयन महत्वपूर्ण: कोविंद

हुंडई अपनी कारों पर 1.95 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. कंपनी यह छूट सेकेंड जेनरेशन ग्रैंड आई10 पर दे डिस्काउंट दे रही है. वहीं, जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन अपनी कारों पर 80 हजार रुपये ऑफर कर रही है. जिसमें 50 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये लॉयल्टी बोनस शामिल है.

वहीं, टाटा अपनी पॉप्युलर कार टाटा हैरियर पर 65,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वहीं कंपनी ने अपनी कार नेक्सान ईवी पर भी 1.5 लाख तक की डिस्काउंट दे रही है. बता दें कि नेक्सान ईवी की कीमत 15-17 लाख रुपये है.

इसी कड़ी में बजाज कंपनी ने अपनी बेहतरीन बाइक बजाज डोमिनर 400 पर स्पेशल ऑफर की घोषणा की है. इस डिस्काउंट के बाद बजाज डोमिनर को अब 6 हज़ार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है.

टीवीएस मोटर ने इसी महीने ब्लूटूथ सक्षम स्मार्टएक्सकनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशन के साथ टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को लॉन्च किया है.

वित्त मंत्रालय से बीएस IV से बीएस VI संक्रमण और स्पष्टीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऑटोमोबाइल क्षेत्र धीरे-धीरे स्थिति के हिसाब से अनुकूल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details