नई दिल्ली:अरबिंदो फार्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोविड- 19 टीके को विकसित करने और उसका कारोबार करने के लिये अमेरिका की कंपनी कोवाक्स के साथ लाइसेंसिग समझौता किया है. अरविंदो फार्मा ने एक नियामकीय सूचना में इसकी जानकारी दी है.
कंपनी ने कहा है कि उसने भारत और यूनीसेफ के लिये कोविड- 19 के इलाज के लिये यूबी- 612 टीके को विकसित करने, उसका वाणिज्यिकरण और विनिर्माण के लिये एक विशिष्ट लाइसेंस समझौता किया है. कोवाक्स टीके का फिलहाल पहले चरण का चिकित्सीय परीक्षण चल रहा है.
अरबिंदो फार्मा के प्रबंध निदेशक एन गोविंदराजन ने कहा, "इस टीके में वायरस को अपनी जगह बनाने से रोकने की काफी क्षमता है और इसके चलते यह महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने में काफी कारगर साबित होगा."