दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एशिया फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्ट में बेंगलुरु की 25 साल की विभा शामिल - 'कॉस्मिक्स' नामक स्टार्ट अप

प्रतिष्ठित 'एशिया फोर्ब्स' की अंडर 30 लिस्ट में 25 साल की विभा हरीश को स्थान मिला है. विभा बेंगलुरु की एक सफल व्यवसायी हैं. उन्होंने कोविड काल से पहले 'कॉस्मिक्स' नामक स्टार्ट अप शुरू किया था. उनकी ये कंपनी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी पोषण और पूरक तैयार करती है.

एशिया फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्ट
एशिया फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्ट

By

Published : Apr 22, 2021, 7:24 AM IST

बेंगलुरुः प्रतिष्ठित 'एशिया फोर्ब्स' की अंडर 30 लिस्ट प्रकाशित की गई है. इसमें बेंगलुरु की विभा हरीश को स्थान मिला है. ये सूची व्यवसाय के क्षेत्र में सफल युवा उद्यमियों की पहचान है.

जानकारी के मुताबिक, विभा ने सिर्फ 25 साल की उम्र में 'कॉस्मिक्स' नामक स्टार्ट अप शुरू किया था. उनकी ये कंपनी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी पोषण और पूरक तैयार करती है.

कोविड काल से पहले ये संस्थान कार्य कर रही है तथा ये कंपनी काफी कम समय में ब्रांड बनकर उभरकर आया है. इस कंपनी की संस्थापक विभा कहती हैं कि आज के दौर में हर किसी को पौष्टिक आहार की जरूरत है. इसलिए गुणवत्ता उत्पाद की हमेशा मांग रहती है.

पढ़ेंःदेश में कोरोना के मरीजों ने तोड़ा रिकॉर्ड, महाराष्ट्र में 1 मई तक लॉकडाउन

आज जब कोविड की दूसरी लहर दूनिया में कहर बरपा रही है. ऐसे में कंपनी ने स्पिरुलिना की गोली तैयार की हैं. ये गोलियां कुपोषण को कम करने और शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करेगी. इसलिए इन गोलियों को ग्रामीण आंगनबाड़ी बच्चों में बांटी जा रही हैं.

बता दें कि 'एशिया फोर्ब्स' की अंडर 30 लिस्ट में आने के लिए विश्वभर से हजारों आवेदन आए थे जिसमें से विभा हरीश को उनकी इस उपलब्धि के लिए फोर्ब्स ने चुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details