बेंगलुरुः प्रतिष्ठित 'एशिया फोर्ब्स' की अंडर 30 लिस्ट प्रकाशित की गई है. इसमें बेंगलुरु की विभा हरीश को स्थान मिला है. ये सूची व्यवसाय के क्षेत्र में सफल युवा उद्यमियों की पहचान है.
जानकारी के मुताबिक, विभा ने सिर्फ 25 साल की उम्र में 'कॉस्मिक्स' नामक स्टार्ट अप शुरू किया था. उनकी ये कंपनी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी पोषण और पूरक तैयार करती है.
कोविड काल से पहले ये संस्थान कार्य कर रही है तथा ये कंपनी काफी कम समय में ब्रांड बनकर उभरकर आया है. इस कंपनी की संस्थापक विभा कहती हैं कि आज के दौर में हर किसी को पौष्टिक आहार की जरूरत है. इसलिए गुणवत्ता उत्पाद की हमेशा मांग रहती है.