नई दिल्ली : उद्योग जगत ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए रविवार को अलग-अलग पुरस्कारों की घोषणा की. एयरलाइन कंपनियों गो फर्स्ट (पूर्व में गो एयर) और स्टार एयर ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले सभी छह भारतीय खिलाड़ियों और पुरुष हॉकी में कांस्य पदक पदक जीतने वाली टीम के लिए मुफ्त विमान सेवाओं की पेशकश की है.
गो फर्स्ट ने इन खिलाड़ियों के लिए पांच साल तक मुफ्त टिकट और देश के 13 शहरों के बीच विमान सेवाएं देने वाली क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी स्टार एयर ने जीवन पर्यंत मुफ्त टिकट देने की घोषणा की है.
इन खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा (भाला फेंक-स्वर्ण पदक), रवि कुमार दहिया (कुश्ती-रजत), मीराबाई चानू (भारोत्तोलन-रजत), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी-कांस्य), पी वी सिंधु (बैडमिंटन-कांस्य), बजरंग पुनिया (कुश्ती-कांस्य) और भारतीय हॉकी टीम शामिल है.