दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अनिल अंबानी को क्लास एक्शन मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी - रिलायंस समूह

सोमवार को यहां रिलायंस पावर की वार्षिक आम बैठक में एक शेयरधारक ने तो यहां तक चेतावनी दे दी कि अगर उसके उठाये गये मुद्दों का अगले दो से तीन महीने में हल नहीं निकाला जाता तो वह समूह की कंपनियों के खिलाफ देश का पहला क्लास एक्शन सूट दायर कराने की चेतावनी दे दी.

अनिल अंबानी को क्लास एक्शन मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी

By

Published : Oct 1, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:58 PM IST

मुंबई: लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से व्यापक तौर पर संपत्ति में आई कमी को देखते हुए अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के शेयरधारकों ने प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की चोतावनी दी है.

सोमवार को यहां रिलायंस पावर की वार्षिक आम बैठक में एक शेयरधारक ने तो यहां तक चेतावनी दे दी कि अगर उसके उठाये गये मुद्दों का अगले दो से तीन महीने में हल नहीं निकाला जाता तो वह समूह की कंपनियों के खिलाफ देश का पहला क्लास एक्शन सूट (बहुत से धारक जब मिलकर याचिका दायर करते हैं) दायर कराने की चेतावनी दे दी. इस शेयरधारक का समर्थन वहां बैठे अन्य शेयरधारकों ने भी किया.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल, डीजल के दाम फिर लगातार दूसरे दिन बढ़े

इस शेयरधारक ने खुद को शहर का कॉर्पोरेट वकील बताया और उसका कहना था कि वह रिलायंस समूह की सात कंपनियों में से तीन में अपने शेयरों की 90 प्रतिशत से अधिक राशि गंवा चुका है जो कि लगभग 3 करोड़ रुपये होगी.

हालांकि इस बीच कंपनी के अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें बोलने से रोकने की कोशिश की लेकिन अंबानी ने उन्हें अपनी बात जारी रखने को कहा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details