दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अनिल अग्रवाल वेदांता को अपनी निजी कंपनी बनायेंगे - वेदांता

अनिल अग्रवाल के नियंत्रण वाली वेदांता रिसोर्सिज समूह की कंपनी वेदांता लिमिटेड अपने करीब 49 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारकों से शेयर खरीदने के लिये 87.5 रुपये प्रति शेयर की खरीद पेशकश करेगी.

अनिल अग्रवाल वेदांता को अपनी निजी कंपनी बनायेंगे
अनिल अग्रवाल वेदांता को अपनी निजी कंपनी बनायेंगे

By

Published : May 13, 2020, 1:00 AM IST

नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल ने मंगलवार को अपनी इस मंशा की घोषणा की कि वह भारत में सूचीबद्ध कंपनी वेदांता लिमिटेड के सभी सार्वजनिक शेयर वापस खरीद कर इसे अपनी निजी कंपनी बनायेंगे.

अग्रवाल के नियंत्रण वाली वेदांता रिसोर्सिज समूह की कंपनी वेदांता लिमिटेड अपने करीब 49 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारकों से शेयर खरीदने के लिये 87.5 रुपये प्रति शेयर की खरीद पेशकश करेगी.

कंपनी के शेयर का यह मूल्य मंगलवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में वेदांता लिमिटेड के शेयर के बंद भाव 89.30 रुपये प्रति शेयर से कम है.

वेदांता लिमिटेड ने नियामकीय सूचना में कहा है, उसके प्रवर्तक समूह वेदांता रिसोर्सिज ने अपनी इस मंशा को जाहिर किया है कि वह अकेले अथवा समूह की एक अथवा अधिक अनुषंगियों के साथ मिलकर कंपनी के सभी पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी. इसमें कंपनी के सार्वजनिक शेयरधारकों के पास रखे सभी शेयरों की खरीद की जायेगी.

ये भी पढ़ें:आत्मनिर्भर भारत की यह भव्य इमारत पांच पिलरों पर खड़ी होगी : पीएम मोदी

प्रवर्तक समूह के अन्य सदस्यों के साथ वेदांता रिसोर्सिज लिमिटेड (वीआरएल) के पास वर्तमान में वेदांता लिमिटेड के 51.06 प्रतिशत शेयर हैं जबकि सार्वजनिक शेयरधारकों के पास कंपनी के 169.10 करोड़ यानी 48.94 प्रतिशत शेयर हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details