दिल्ली

delhi

दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, कितना है किराया, जानें

By

Published : Oct 3, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 1:35 PM IST

नई दिल्ली से वैष्णो देवी जाना अब आसान हो गया है. आज गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. ट्रेन संख्या 22439 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होगी और अपराह्न दो बजे कटरा पहुंच जाएगी. ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशनों पर दो-दो मिनट रुकेगी. जानें विस्तार से इस खबर को.

अमित शाह ने दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए एक बड़ा उपहार है.

शाह ने कहा, "दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा उपहार है."

अमित शाह ने दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

ये भी पढ़ें-त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार

इस मौके पर शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं डॉ. हर्षवर्धन मौजूद थे.

ट्रेन में क्या है सुविधा
सीसीटीवी, जीपीएस, वाई-फाई, बायो टॉयलेट

16 बोगी हैं. एक कोच में 78 चेयर हैं. करीब 1100 यात्री इस पर सवार हो सकते हैं.

किराया 1630 रुपये से शुरू है. 3014 रु अधिकतम किराया है.

कब खुलेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 22439 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होगी और अपराह्न दो बजे कटरा पहुंच जाएगी. ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में दो-दो मिनट रुकेगी.

उसी दिन वापसी यात्रा पर ट्रेन संख्या 22440 कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस अपराह्न 3 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन 18 भी कहा जाता है. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "रेलवे 15 अगस्त, 2022 से पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को जोड़ेगा."

शाह ने यह भी कहा, "रेलवे को महात्मा गांधी के साथ अपने संबंधों का दस्तावेजीकरण करना चाहिए क्योंकि यह स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण कड़ी है."

यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है. एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और वाराणसी के बीच भी चलती है.

Last Updated : Oct 3, 2019, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details