दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में 6 अगस्त को शुरू होगा अमेजन प्राइम डे

बीते साल सेल्स हॉलीडे जुलाई के मध्य में आयोजित हुआ था लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण इसे देरी से आयोजित किया जा रहा है. कम्पनी ने कहा है कि उसका ग्लोबल शॉपिंग फेस्टिवल बाद में आयोजित किया जाएगा.

भारत में 6 अगस्त को शुरू होगा अमेजन प्राइम डे
भारत में 6 अगस्त को शुरू होगा अमेजन प्राइम डे

By

Published : Jul 21, 2020, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स जाएंट अमेजन ने कहा है कि भारत में उसका वार्षिक शॉपिंग फेस्टिवल प्राइम डे इस साल 6 अगस्त को शुरू होगा. कम्पनी के मुताबिक इस फेस्टिव की अवधि 48 घंटे होगी. इस तरह कम्पनी अपने सदस्यों को एक्सक्लूसिव डील्स के लिए दो दिनों का समय दे रही है.

बीते साल सेल्स हॉलीडे जुलाई के मध्य में आयोजित हुआ था लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण इसे देरी से आयोजित किया जा रहा है. कम्पनी ने कहा है कि उसका ग्लोबल शॉपिंग फेस्टिवल बाद में आयोजित किया जाएगा.

प्राइम के साथ 19 देशों में 15 करोड़ से अधिक पेड प्राइम मेम्बर्स हैं. इन देशों में भारत भी शामिल है.

इस साल इस फेस्टिवल के जरिए कम्पनी अपने ग्राहकों के सामने 300 नए प्रॉडक्ट्स पेश करेगी. सबसे पहले ये प्रॉडक्ट्स प्राइम सदस्यों के लिए होंगे और फिर बाकी लोग इन्हें खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें:यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जून में 38 प्रतिशत गिरी: फाडा

कम्पनी ने कहा है कि जो लोग एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट काडर्स के जरिए खरीदारी करेंगे, उन्हें अलग से 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा.

प्राइम डे के तहत ग्राहकों को स्मार्टफोन, कन्जयूमर इलेक्ट्रानिक एप्लाइंसेज, टीवी, किचेन, डेली इशेंशियल्स, टॉएज, फैशन और ब्यूटी सेगमेंट में अच्छी डील मिलेगी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details