नई दिल्ली : ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन (Amazon, the leading company in the e-commerce sector) ने भारत में बौद्धिक संपदा एक्सेलरेटर (आईपी एक्सेलरेटर) कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है. इसके तहत विक्रेताओं, जो ब्रांड मालिक भी हैं, को आईपी विशेषज्ञों तथा विधि कंपनियों से सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध होगी.
एक बयान में कहा गया है कि छोटे और मध्यम आकार सहित, ये विक्रेता अमेजन.इन और वैश्विक स्तर पर अमेजन की वेबसाइट पर इन आईपी विधि कंपनियों के सहयोग से ट्रेड मार्क को संरक्षित कर सकेंगे अपने ब्रांड की सुरक्षा कर सकेंगे और किसी तरह के उल्लंघन से बचाव कर सकेंगे. अमेजन की उपाध्यक्ष प्रौद्योगिकी, ब्रांड संरक्षण मैरी बेथ वेस्टमोरलैंडने कहा कि आईपी एक्सेलरेटर कार्यक्रम अमेरिका, यूरोप और कनाडा में पहले से उपलब्ध है.