मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक के बाद, इलाहाबाद बैंक ने शनिवार को कहा कि भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) ने 1,774.82 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.
बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि "कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ फॉरेंसिक ऑडिट जांच के निष्कर्षों और सीबीआई फाइलिंग एफआईआर के आधार पर, कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ, बैंक के कर्जदार, भूषण पावर एंड स्टील द्वारा बैंकिंग प्रणाली से धन के हस्तांतरण का आरोप लगाया. बीपीएसएल द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक को 1,774.82 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना दी गई है."
राज्य द्वारा संचालित इलाहाबाद बैंक ने कहा कि उसने पहले ही बीपीएसएल में इलाहाबाद बैंक के जोखिम के खिलाफ 900.20 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया है.