नई दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि दिसंबर 2019 से दिल्ली आने-जाने वाली सभी ट्रेनें बिजली के इंजन से संचालित होंगी. अधिकारियों ने बताया कि इस कदम से ईंधन का बिल कम होगा, सुरक्षा बढ़ेगी और ट्रेन की गति भी बढ़ जायेगी.
आयातित ईंधन पर निर्भरता कम करने और राजस्व की बचत के लिए सितंबर 2018 में कैबिनेट ने अगले चार सालों में भारतीय रेलवे के पूर्ण विद्युतीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी थी. गोयल ने संवाददाताओं को बताया, "दिसंबर 2019 से दिल्ली आने वाली सभी ट्रेनों को विद्युत के जरिये संचालित किया जायेगा."