दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बगदाद के बाजारों में फैली सोने की चमक - बगदाद

बगदाद का प्रसिद्ध कढ़िमिया सोने का बाजार अपने विभिन्न प्रकार के आभूषणों के लिए जाना जाता है. दुकानें शानदार हार, अंगूठी और कंगनों की प्रदर्शनी करती हैं.

बगदाद के बाजारों में फैली सोने की चमक

By

Published : May 5, 2019, 3:50 PM IST

बगदाद : ग्राहक सोने के आभूषणों को दीर्घकालिक निवेश के रूप में देखते हैं. ज्यादातर इराकी भी स्थिर कीमतों के कारण सोने की खरीददारी करते हैं.

बगदाद के बाजारों में फैली सोने की चमक

बगदाद का प्रसिद्ध कढ़िमिया सोने का बाजार अपने विभिन्न प्रकार के आभूषणों के लिए जाना जाता है. दुकानें शानदार हार, अंगूठी और कंगनों की प्रदर्शनी करती हैं.

यहां इराकी पारंपरिक और आधुनिक दोनों डिजाइनों में रेडीमेड और कस्टम निर्मित आभूषण खरीद सकते हैं. यूएई, तुर्की और इटली से आयातित आधुनिक आभूषण ट्रेंड में हैं.

इमाम मौसा के श्राइन के दो जुड़वा स्वर्ण गुंबद बाजार के ऊपर चढ़े हुए हैं, जो ग्राहकों की एक बड़ी श्रृंखला को आकर्षित करते हैं.

आईएस समूह के साथ युद्ध के बाद देश में सोने के बाजार मूल्य को स्थिर होने में तीन साल लग गए.

1991 से 2003 के बीच संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के चलते इराकियों को अपने सोने को नकदी के बदले बेचने पर मजबूर होना पड़ा. आज फिर से वे आयातित सोने को खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार 4.7 अरब डॉलर बढ़कर 418.5 अरब डॉलर पर पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details