दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में शाम चार बजे तक रोक दिया जाएगा बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन

भारत के विमानन सुरक्षा नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को आदेश दिया कि शाम 4 बजे के बाद किसी भी बोइंग 737 मैक्स जेट विमानों को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

भारत में शाम चार बजे तक रोक दिया जाएगा बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन

By

Published : Mar 13, 2019, 12:41 PM IST

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत में सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन शाम चार बजे तक रोक दिया जाएगा. यह फैसला कुछ दिन पहले इथोपियन एअरलाइन्स के एक बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर किया गया है.

मंगलवार रात डीजीसीए ने इस फैसले की घोषणा की थी कि भारतीय एअरलाइन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे इन विमानों का परिचालन रोक दिया जाएगा. डीजीसीए के अधिकारी ने बुधवार सुबह कहा, “हम भारतीय एअरलाइनों द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन आज शाम चार बजे तक बंद कर देंगे.”

ये भी पढ़ें-उज्ज्वला योजना: 87 प्रतिशत लक्ष्य पूरा, 7 करोड़वां मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन जारी

चार बजे के बाद बोइंग 737 मैक्स जेट को भारतीय हवाई क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं
नागर विमानन महानिदेशालय कि ओर से कहा गया कि बोइंग 737 का परिचालन सभी भारतीय हवाई अड्डों पर रुकेगा. भारत के विमानन सुरक्षा नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को आदेश दिया कि शाम 4 बजे के बाद किसी भी बोइंग 737 मैक्स जेट विमानों को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

स्पाइसजेट के पास 12 और जेट एअरवेज के पास 5 बोइंग 737 मैक्स विमान
स्पाइसजेट के बेड़े में ऐसे 12 विमान हैं. वहीं, जेट एअरवेज के पास पांच विमान हैं जिनका परिचालन पहले ही बंद किया जा चुका है. बुधवार को दिए गए एक बयान में स्पाइसजेट ने कहा, “स्पाइसजेट ने डीजीसीए के निर्णय के बाद बोइंग 737 मैक्स के परिचालन को निलंबित कर दिया है.” एअरलाइन ने कहा, “हमारे लिए यात्रियों, चालक दल के सदस्यों एवं परिचालन की सुरक्षा सबसे महत्त्वपूर्ण है और हम अपने परिचालन को सामान्य करने के लिए नियामक एवं निर्माता के साथ काम करेंगे.”

रविवार को इथोपियन एअरलाइन के विमान के साथ हुआ हादसा पांच महीने के भीतर ऐसा दूसरा हादसा है जिसमें बोइंग 737 मैक्स 8 विमान शामिल था. पिछले साल अक्टूबर में लॉयन एअर द्वारा परिचालित एक ऐसा ही विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 180 से अधिक लोग मारे गए थे. यूरोपीय संघ एवं कई अन्य देश पहले से ही अपने-अपने हवाई क्षेत्र में 737 मैक्स 8 विमान के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर चुके हैं.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details