दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अजय सेठ ने आर्थिक मामलों के सचिव का पद संभाला - अजय सेठ

अजय सेठ ने मंत्रालय में तरुण बजाज का स्थान लिया. बजाज को वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव बनाया गया है.

अजय सेठ ने आर्थिक मामलों के सचिव का पद संभाला
अजय सेठ ने आर्थिक मामलों के सचिव का पद संभाला

By

Published : Apr 16, 2021, 1:32 PM IST

नई दिल्ली :अजय सेठ ने शुक्रवार को आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार संभाल लिया.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी सेठ ने ऐसे समय इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभाली है जबकि कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार पर संकट के बादल दिखने लगे हैं.

सेठ ने तरुण बजाज का स्थान लिया. बजाज को वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव बनाया गया है.

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'अजय सेठ ने वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव का पद संभाल लिया है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने छह अप्रैल को सेठ की नए आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी थी.

ये भी पढ़ें :तरुण बजाज होंगे नए राजस्व सचिव, अजय सेठ को मिला आर्थिक सचिव का प्रभार

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि सेठ इससे पहले बेंगलूर मेट्रो रेल निगम लि. के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं. 2000 से 2004 के दौरान सेठ वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग ओर आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव और निदेशक रह चुके हैं. 2004 से 2008 के दौरान वह वह एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details