दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयरटेल पैमेंट्स बैंक का सितंबर तिमाही में एक अरब से अधिक लेनदेन

भुगतान बैंक के रूप में एयरटेल पेमेंट्स बैंक (airtel payments bank) ने 2021-22 की सितंबर तिमाही में एक अरब लेनदेन का मुकाम पार कर लिया.

airtel payments bank
एयरटेल पैमेंट्स बैंक

By

Published : Dec 26, 2021, 5:02 PM IST

नई दिल्ली : भुगतान बैंक के रूप में एयरटेल पेमेंट्स बैंक (airtel payments bank) ने 2021-22 की सितंबर तिमाही में एक अरब लेनदेन का मुकाम पार कर लिया.

सूत्रों ने बताया कि ग्राहकों के बीच डिजिटल भुगतान को अधिक प्राथमिकता दिए जाने से एयरटेल पैमेंट्स बैंक के लेनदेन में भी इजाफा हुआ है. कंपनी ने प्रति तिमाही एक अरब लेनदेन का मुकाम पार कर लिया है.

यह बैंक के 'डिजिटल फर्स्ट' मॉडल और 5,00,000 से अधिक बैंकिंग पॉइंट के वितरण के जरिये हुई वृद्धि का नतीजा है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रत्येक तिमाही में लेनदेन में 61 फीसदी की वृद्धि हुई है.

पढ़ें :-एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एमएसएमई के लिए 'सुरक्षा वेतन खाते' की पेशकश की

बैंक अपने डिजिटल बैंकिंग समाधान के तहत उपभोक्ताओं को वीडियो केवाईसी के माध्यम से पांच मिनट के भीतर बैंक खाता खोलने की सुविधा देता है. इस भुगतान बैंक के देश भर में 11.5 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details