नई दिल्ली: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की पेशकश की है. कंपनियों ने इस साझेदारी के तहत दो अलग-अलग स्वास्थ्य बीमा योजनाएं शुरू की हैं. इसमें भारती एक्सा ग्रुप हेल्थ एश्योर 25,000 रुपये का एकमुश्त लाभ प्रदान करता है. वहीं ग्रुप हॉस्पिटल कैश प्रतिदिन 500 रुपये से शुरू होने वाला दैनिक लाभ प्रदान करता. इसका मकसद कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करना है.
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ संजीव श्रीनिवासन ने कहा, हम अपनी दो जरूरत आधारित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के साथ एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ हाथ मिलाकर खुश हैं. हम भारत में स्वास्थ्य बीमा की पहुंच को अधिकतम करने के लिए डिजिटल शक्ति का लाभ उठा रहे हैं. हम मानते हैं कि कोविड-19 या किसी भी बीमारी के वित्तीय नतीजों के खिलाफ एक सुरक्षा जाल सुनिश्चित करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि इसके खिलाफ सावधानी बरतना. एक संगठन के रूप में हम हमेशा समय की हर जरूरत के लिए उत्तरदायी रहे हैं और ऐसे संकट के समय में अपने ग्राहकों का समर्थन करना हमारे सबसे महत्वपूर्ण प्रयासों में से एक है. यह गठबंधन एक जिम्मेदार सुरक्षा साझेदार के रूप में हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.
वहीं एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनुब्रत बिस्वास ने कहा, हम चुनौतीपूर्ण समय में अपने ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, इसलिए स्वास्थ्य सेवा की पेशकश करने के लिए भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ भागीदारी की है.