दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयरटेल पेमेंट बैंक ने दो पहिया वाहन बीमा के लिये भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ की भागीदारी

एयरटेल पेमेंट बैंक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ आकर्षक दो पहिया बीमा उत्पाद पेश करने की घोषणा की है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 19, 2019, 4:45 PM IST

नई दिल्ली : एयरटेल पेमेंट बैंक ने शुक्रवार को भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ गठजोड़ की घोषणा की. यह गठजोड़ दो पहिया वाहनों को बीमा उत्पादन उपलब्ध कराने के लिये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहले चरण में उत्पाद माई एयरटेल एप तथा एयरटेल पेमेंट बैंक के 40,000 से अधिक केंद्रों पर उपलब्ध होगा.

इसमें कहा गया है, "एयरटेल पेमेंट बैंक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ आकर्षक दो पहिया बीमा उत्पाद पेश करने की घोषणा की है."

इस पेशकश में व्यक्तिगत दुर्घटना कवर, तीसरे पक्ष की देनदारी से संरक्षण तथा बिना जांच के बीमा का नवीनीकरण शामिल है. यह त्वरित और कागज रहित प्रक्रिया होगी. दो पहिया बीमा उत्पाद का नवीनीकण एयरटेल भुगतान बैंक केंद्रों के जरिये किया जा सकता है.

एयरटेल पेमैंट बैंक का एकाउंट न होने पर भी ग्राहक इस पालिसी का लाभ उठा सकते हैं. भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव श्रीनिवासन ने कहा कि इस भागीदारी से कंपनी को देश भर में बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंचने और उन्हें दुपहिया वाहनों के लिए उपयुक्त लागत पर बीमा संरक्षण सुलभ कराने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें : इस साल अब तक विभिन्न राज्यों के 14 उत्पादों को मिली जीआई पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details