दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयरटेल की डेटा स्पीड सबसे तेज, नेटवर्क के लिए जियो अव्वल: ओकला - रिलायंस जियो

नई दिल्ली: देशभर के 15 शहरों में कराए गए अध्ययन के मुताबिक जुलाई-दिसंबर 2018 के दौरान एयरटेल की डेटा स्पीड सबसे तेज रही. वहीं, नेटवर्क कवरेज के मामले रिलायंस जियो सबसे ऊपर रहा. दूरसंचार नेटवर्क शोध कंपनी ओकला ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 12, 2019, 11:30 PM IST

रिपोर्ट में कहा गया, "एयरटेल 2018 की तीसरी और चौथी तिमाही में देश का सबसे तेज मोबाइल सेवा प्रदाता रहा." डेटा स्पीड के मामले में एयरटेल शीर्ष पर रहा. डाउनलोड और अपलोड की कुल स्पीड के साथ सभी नेटवर्क श्रेणियों में उसका स्कोर 10.34 रहा. वहीं, 4जी श्रेणी में एयरटेल का स्कोर 11.23 प्रतिशत रहा. एयरटेल के बाद वोडाफोन का स्थान है. वोडाफोन का दोनों श्रेणियों में स्कोर 8.19 तथा 9.13, जियो का 7.11 और 7.11 और आइडिया सेल्युलर का स्कोर क्रमश: 6.2 और 7.2 रहा.

ये भी पढ़ें-पुराने क्रेडिट कार्ड : इसे रखें या रद्द करें, जानें...

रिपोर्ट में कहा गया है कि नेटवर्क कवरेज के लिहाज से रिलायंस जियो ने सभी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया गया उनमें 99.3 प्रतिशत में जियो की मौजूदगी रही. आमतौर पर जियो की उपलब्धता बेहतर है. उपयोगकर्ता ने 99.3 प्रतिशत स्थानों पर जियो की सेवा पाई. एयरटेल का नेटवर्क 99.1 प्रतिशत, वोडाफोन का 99 प्रतिशत और आइडिया सेल्युलर का नेटवर्क 98.9 प्रतिशत स्थानों पर पाया है.

4जी सेवा के आधार पर जियो का नेटवर्क सर्वेक्षण की 98 प्रतिशत जगहों पर मौजूद रहा जबकि एयरटेल का नेटवर्क 90 प्रतिशत, वोडाफोन (84.6 प्रतिशत) और आइडिया (82.8 प्रतिशत) स्थानों पर रहा.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details