नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने हाल ही में हुई एक धोखाधड़ी का हवाला देते हुए ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को लेकर आगाह किया है. इस मामले में एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर और केवाईसी फॉर्म को अपडेट करने की आड़ में एक उपयोगकर्ता को धोखा दिया. उसने ग्राहक से बैंक विवरण हासिल करके उसके बैंक खाते से बड़ी राशि निकाल ली.
ग्राहकों को भेजे एक ईमेल संदेश में, एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने उपयोगकर्ताओं से साइबर धोखाधड़ी के ऐसे मामलों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया, जो खतरनाक रूप से लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - त्योहारों के सीज़न में ठगों से सावधान ! नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं साइबर ठग