नई दिल्ली: सुरक्षा खतरों के कारण कश्मीर घाटी से अमरनाथ तीर्थयात्रियों और अन्य पर्यटकों का लौटना जारी रहने के बीच एयर इंडिया ने रविवार को बताया कि उसने श्रीनगर से दिल्ली के बीच विमानों का अधिकतम किराया कम कर दिया है.
राष्ट्रीय विमान सेवा के प्रवक्ता ने कहा, "एयर इंडिया ने अधिकतम किराया 9,500 रुपए से कम कर दिया है. श्रीनगर से दिल्ली आने के लिए 15 अगस्त तक अधिकतम किराया 6,715 रुपए और दिल्ली से श्रीनगर जाने के लिए अधिकतम किराया 6,899 रुपए रहेगा."
ये भी पढ़ें-आरबीआई व्हाट्सएप भुगतान सेवा पर दाखिल करेगा अनुपालन रिपोर्ट
कश्मीर स्थिति: एयर इंडिया ने विमानों का अधिकतम किराया घटाया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को विमानन कंपनी को श्रीनगर से उड़ान भरने वाले विमानों का किराए कम रखने का सुझाव दिया था.
कश्मीर स्थिति: एयर इंडिया ने विमानों का अधिकतम किराया घटाया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को विमानन कंपनी को श्रीनगर से उड़ान भरने वाले विमानों का किराए कम रखने का सुझाव दिया था.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से अपनी यात्रा बीच में रोकने और जल्द से जल्द कश्मीर घाटी छोड़ने के लिए कहा गया था जिसके बाद मंत्रालय ने यह सुझाव दिया था.