नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया ने सरकार को पत्र लिखकर एजीआर बकाया राशि का भुगतान करने में मदद मांगी है.
यही समान पत्र नीति आयोग और वित्त मंत्री को भी लिखा गया है, जिसमें भुगतान की सुविधा की मांग की गई है. वोडाफोन के पास एजीआर के लिए 53,000 करोड़ रुपये का बकाया है, हालांकि इसका स्व मूल्यांकन स्पष्ट रूप से बहुत कम आंकड़ा है.
इसके तरीकों में एजीआर के लिए जीएसटी रिफंड के 8,000 करोड़ रुपये का समायोजन, जुर्माने की अवधि में जुर्माने का भुगतान, ब्याज और ब्याज का भुगतान शामिल है.