दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मई में 2.96 प्रतिशत बढ़ा घरेलू एयर ट्रैफिक, बाजार हिस्सेदारी में इंडिगो सबसे आगे - हवाई यातायात

आंकड़ों के मुताबिक इस साल मई में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.22 करोड़ रही जो मई 2018 में 1.18 करोड़ थी. यह सीधे 2.96 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

मई में 2.96 प्रतिशत बढ़ा घरेलू एयर ट्रैफिक, इंडिगो रही भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन

By

Published : Jun 18, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 8:01 PM IST

नई दिल्ली: अप्रैल में गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू हवाई क्षेत्र की स्थिति मई में फिर से वृद्धि के रास्ते पर रही. विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा मंगलवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मई में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 2.96 प्रतिशत का इजाफा रहा.

इससे पहले अप्रैल 2019 में इसमें अप्रैल 2018 के मुकाबले 4.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी. आंकड़ों के मुताबिक इस साल मई में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.22 करोड़ रही जो मई 2018 में 1.18 करोड़ थी. यह सीधे 2.96 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें-बजट 2019: वित्त मंत्रालय ने शुरु किया बजट सामान्य ज्ञान सीरीज

अप्रैल में हवाई यात्रियों की संख्या में गिरावट की मुख्य वजह 17 अप्रैल को जेट एयरवेज का अपना परिचालन अस्थायी तौर पर बंद करना रही. कंपनी ने वित्तीय हालत खराब होने के चलते यह निर्णय किया था.

मई में बाजार हिस्सेदारी का प्रतिशत

  • इंडिगो - 49 प्रतिशत
  • स्पाइस जेट - 14.8
  • एअर इंडिया - 13.5 प्रतिशत
  • गोएयर - 11.1 प्रतिशत
  • एयर एशिया - 6.3 प्रतिशत
  • विस्तारा - 4.7 प्रतिशत

मई में सीटें भरने का प्रतिशत

  • स्पाइस जेट - 93.9 प्रतिशत
  • गोएयर - 93.3 प्रतिशत
  • इंडिगो - 90.9 प्रतिशत
  • एयर एशिया - 87.8 प्रतिशत
  • विस्तारा - 85.6 प्रतिशत
  • एयर इंडिया - 85 प्रतिशत
Last Updated : Jun 18, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details