दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पटना मेट्रो : उद्घाटन के बाद भी दफ्तर और कर्मचारी का पता नहीं, कैसे पूरा होगा काम - पटना मेट्रो

बड़े तामझाम के साथ पटना मेट्रो के काम का शुभारंभ तो हो गया, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब धरातल पर आएगा पटना मेट्रो के काम शुरू होने का सपना.

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा

By

Published : Feb 21, 2019, 1:56 PM IST

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी को लगभग 13,700 करोड़ रुपये की लागत वाले पटना मेट्रो का शुभारंभ तो कर दिया, लेकिन लंबे अरसे से पटना में मेट्रो ट्रेन का ख्वाब देख रहे बिहार वासियों का इंतजार अब भी खत्म नहीं हो सका है. हकीकत यह है कि मेट्रो का काम शुरू होने में फिलहाल कम से कम 6 महीने का और वक्त लग सकता है.

इसकी वजह बिल्कुल साफ है. अभी तक पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कंपनी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. न ही इसका कोई दफ्तर है और न ही कोई कर्मचारी. ऐसे में इस सारी प्रक्रिया के पूरे होने में अच्छा खासा वक्त लगेगा और आशंका है कि शायद ही इस साल इस का काम शुरू हो.

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का अनुमानित समय तकरीबन पांच साल है. इसमें होने वाले खर्च में 20 फीसदी हिस्सा केंद्र का और 20 फीसदी हिस्सा राज्य का है, बाकि की राशि कर्ज से लाई जाएगी.

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया है कि बहुत जल्द इसका काम शुरू हो जाएगा. मंत्री ने कहा कि इंदिरा भवन में पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का दफ्तर होगा और जल्द ही कर्मचारियों की बहाली होगी. इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि तय वक्त में पटना मेट्रो का काम पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़ें : सरकार ने अब तक विनिवेश से जुटाए 53,558 करोड़ रुपये, 80 हजार करोड़ जुटाने का है लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details