दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मारुति सुजुकी के बाद अब निसान बढ़ाएगी गाड़ियों की कीमतें - निसान

निसान और डैटसन के सभी मॉडलों की कीमतों में एक अप्रैल 2021 से बढ़ोतरी होगी. यह बढ़ोतरी विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी.

मारुति सुजुकी के बाद अब निसान बढ़ाएगी गाड़ियों की कीमतें
मारुति सुजुकी के बाद अब निसान बढ़ाएगी गाड़ियों की कीमतें

By

Published : Mar 23, 2021, 4:05 PM IST

नई दिल्ली :ऑटो विनिर्माता निसान इंडिया ने मंगलवार को कहा कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के चलते वह अपनी पूरी उत्पाद श्रृंखला की कीमतें अगले महीने से बढ़ाएगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि निसान और डैटसन के सभी मॉडलों की कीमतों में एक अप्रैल 2021 से बढ़ोतरी होगी.

बयान में कहा गया है कि ऑटो कलपुर्जों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, और कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में इस बढ़ोतरी को समायोजित करने की कोशिश की है.

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'हम निसान और डैटसन के सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने को विवश हैं. यह बढ़ोतरी विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी और हम अभी भी भारतीय ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम मूल्य की पेशकश कर रहे हैं.'

कंपनी ने हालांकि अभी यह नहीं बताया कि किसी मॉडल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें :मारुति सुजुकी अप्रैल से बढ़ाएगी वाहनों के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details