नई दिल्ली : अडाणी टोटल गैस लि. ने गैस मीटर बनाने वाली एक कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. इससे कंपनी को अपने गैस के खुदरा कारोबार में मदद मिलेगी.
अडाणी टोटल गैस अडाणी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज की संयुक्त उद्यम कंपनी है.कंपनी ने स्मार्टमीटर्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लि. (एसएमटीपीएल) में एक करोड़ रुपये में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.
इसे भी पढ़ें-ईपीएफओ में जून में 12.83 लाख नये सदस्य शामिल हुए
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी गई. स्मार्टमीटर्स का 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में कारोबार ₹4.83 करोड़ था.कंपनी गैस मीटर बनाती है और इन मीटरों का इस्तेमाल घरों में पाइप वाली गैस (पीएनजी) में उपभोक्ता की गैस की खपत का पता लगाने के लिए किया जाता है. यह अधिग्रहण सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है.
(पीटीआई-भाषा)