दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अडानी ग्रुप ने संभाला मंगलुरु हवाई अड्डे का प्रबंधन - Mangaluru airport

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कहा, "14 फरवरी, 2020 को निष्पादित रियायत समझौते के अनुसार, एएआई ने मंगलुरू हवाई अड्डे को 50 साल के लिए लीज पर अडानी समूह को सौंप दिया."

अडानी ग्रुप ने संभाला मंगलुरु हवाई अड्डे का प्रबंधन
अडानी ग्रुप ने संभाला मंगलुरु हवाई अड्डे का प्रबंधन

By

Published : Oct 31, 2020, 5:44 PM IST

नई दिल्ली:अडानी समूह ने शनिवार को मंगलुरु हवाई अड्डे के संचालन, प्रबंधन और विकास कार्यों को संभाल लिया है.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कहा, "14 फरवरी, 2020 को निष्पादित रियायत समझौते के अनुसार, एएआई ने मंगलुरू हवाई अड्डे को 50 साल के लिए लीज पर अडानी समूह को सौंप दिया."

एएआई अधिकारियों के अनुसार, अडानी ग्रुप क्रमशः 2 नवंबर और 7 नवंबर को लखनऊ और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर कार्यभार संभालेगा.

एएआई ने पहले अडानी उद्यम को अहमदाबाद, मंगलुरु और लखनऊ के तीन निजी हवाई अड्डों के प्रबंधन को संभालने के लिए 12 नवंबर तक का समय दिया था.

ये भी पढ़ें:नैफेड ने 15 हजार टन आयातित प्याज की आपूर्ति के लिए निकाला टेंडर

अहमदाबाद स्थित समूह को पहले छह महीने के भीतर यानि अगस्त 2020 तक तीन हवाई अड्डों पर कब्जा करने की उम्मीद थी, लेकिन समूह ने एएआई को विमानन क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के कारण व्यवधान का हवाला देते हुए भुगतान की समय सीमा को स्थगित करने के लिए कहा था.

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल), अडानी समूह के प्रमुख, ने फरवरी 2019 में केंद्र द्वारा आयोजित निजीकरण के पहले दौर के दौरान अहमदाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, जयपुर और गुवाहाटी हवाई अड्डों से 50-वर्ष के पट्टे पर संचालन और विकास अधिकार जीता था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details