नई दिल्ली: पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा है कि मोदी सरकार ने कोरोना वायरस संकट से उत्पन्न परिस्थितियों में बृहस्पतिवार को जिस 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की उसका फायदा उन लोगों तक नहीं पहुचेगा जो इस संकट से निपटने के लिए लगाई गई पाबंदियों से सचमुच प्रभावित हुये हैं.
गर्ग की राय में इन पाबंदियों से असंगठित क्षेत्र के कारोबारी और दस करोड़ मजदूर वास्तव में प्रभावित हैं और उनके लिए एक लाख करोड़ रुपये की मदद की जरूरत है.
गर्ग ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित पैकेज पर एक ट्वीट में कहा, "आज घोषित पैकज से उन लोगों को मदद मिलेगी जो नौकरी से बाहर हुये है. कोविड-19 और पाबंदी से आर्थिक गतिविधियां छिन्न भिन्न होने से वास्तव में प्रभावित हुए लोगों तक इसका फायदा नहीं पहुंचेगा. असंगठित क्षेत्र की आठ करोड से अधिक इकइयों और 10 करोड़ प्रभावित श्रमिकों को एक लाख करोड़ रुपये की मदद की जरूरत है."
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस: आवश्यक वस्तुओं के प्रवाह की निगरानी के लिए सरकार ने खोला नियंत्रण कक्ष