दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आधार मात्र एक पहचान पत्र: नंदन नीलेकणि - आधार

इंफोसिस कंपनी के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने सोमवार को कहा कि आधार किसी की निजता या उस पर नजर रखने का उपकरण नहीं है, बल्कि यह मात्र एक पहचान पत्र है.

आधार मात्र एक पहचान पत्र: नंदन नीलेकणि

By

Published : Apr 22, 2019, 11:57 PM IST

बेंगलुरू: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन और इंफोसिस कंपनी के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने सोमवार को कहा कि आधार किसी की निजता या उस पर नजर रखने का उपकरण नहीं है, बल्कि यह मात्र एक पहचान पत्र है.

आधार का बचाव करते हुए नीलेकणि ने कहा कि आधार कभी किसी व्यक्ति की जानकारी नहीं जुटाता. उन्होंने कहा, "आधार एक बहुत सरल प्रणाली है क्योंकि निजता संबंधी चिंताएं और ज्यादा बढ़ जाती हैं जब कोई संगठन आपके बारे में जानकारी जुटाता है. आधार ने कभी भी आपके बारे में जानकारी नहीं जुटायी."

ये भी पढ़ें-आरसीईपी देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैंकाक में 24 मई को बैठक

उन्होंने कहा कि आधार बस एक पहचान पत्र की तरह है जो आपकी पहचान की पुष्टि भी करता है. इसलिए इसे नजर रखने का उपकरण मानना सही नहीं है. किसी पर नजर रखना और निजता दोनों अलग-अलग मुद्दे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details