दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान के तहत 78 अतिरिक्त मार्गो को मिली मंजूरी - क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान के तहत 78 अतिरिक्त मार्गो को मिली मंजूरी

उड़ान योजना के तहत, चुनी गयी विमानन कंपनियों को केंद्र और राज्य सरकारों तथा हवाईअड्डा संचालकों की ओर से वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है ताकि वे ऐसे हवाई अड्डों से परिचालन कर सकें जहां यात्रियों की संख्या कम है तथा वे हवाई किराए को भी किफायती रख सकें.

क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान के तहत 78 अतिरिक्त मार्गो को मिली मंजूरी
क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान के तहत 78 अतिरिक्त मार्गो को मिली मंजूरी

By

Published : Aug 26, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के चौथे दौर में कुल 78 अतिरिक्त मार्गों को शामिल किया जाएगा.

उड़ान योजना के तहत, चुनी गयी विमानन कंपनियों को केंद्र और राज्य सरकारों तथा हवाईअड्डा संचालकों की ओर से वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है ताकि वे ऐसे हवाई अड्डों से परिचालन कर सकें जहां यात्रियों की संख्या कम है तथा वे हवाई किराए को भी किफायती रख सकें.

ये भी पढ़ें-चालू वित्त वर्ष में तेल, गैस परियोजनाओं पर होगा 1.2 लाख करोड़ रुपये का पूंजी व्यय: सरकार

पुरी ने ट्वीट कर कहा, "उड़ान 4.0 शुरू होने के लिए तैयार है. अभी 78 अतिरिक्त मार्गों को मंजूरी दी गयी है और इसके साथ ही स्वीकृत मार्गों की कुल संख्या 766 हो गयी है."

उन्होंने कहा कि 18 छोटे तथा कम प्रयोग वाले हवाई अड्डे दिल्ली, कोलकाता, कोच्चि जैसे मेट्रो शहरों से जुड़ेंगे. मोदी सरकार ने क्षेत्रीय वायु संपर्क को बेहतर बनाने के लिए 2016 में उड़ान योजना शुरू की थी.

उन्होंने यह भी कहा कि बिलासपुर-भोपाल मार्ग एलायंस एयर को दिया गया है और इस मार्ग पर सेवाएं शीघ्र ही शुरू होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 26, 2020, 1:06 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details