दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

76 प्रतिशत भारतीय कंपनियां 2018 में साइबर हमलों की चपेट में - एंडपॉइंट सिक्योरिटी के 7 अनकम्फर्टेबल ट्रूथ्स

आईटी प्रबंधकों ने अपने सबसे महत्वपूर्ण साइबर हमलों में से 39 प्रतिशत अपने संगठन के सर्वर पर और 34.5 प्रतिशत इसके नेटवर्क पर पाया.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 13, 2019, 5:56 PM IST

नई दिल्ली : भारत में 76 प्रतिशत संगठन 2018 में साइबर हमलों की चपेट में थे. वैश्विक साइबर सुरक्षा प्रमुख सोफोस ने बुधवार को बताया आईटी सुरक्षा दुनिया भर में एक प्रमुख मुद्दा बना रहा.

सोफोस के "एंडपॉइंट सिक्योरिटी के 7 अनकम्फर्टेबल ट्रूथ्स" सर्वे के मुताबिक, आईटी मैनेजर्स को साइबर क्रिमिनल्स को कहीं और पकड़ने से कहीं आसान है कि अपने ऑर्गनाइजेशन के सर्वर और नेटवर्क पर ही पकड़ें.

आईटी प्रबंधकों ने अपने सबसे महत्वपूर्ण साइबर हमलों में से 39 प्रतिशत अपने संगठन के सर्वर पर और 34.5 प्रतिशत इसके नेटवर्क पर पाया.

सर्वेक्षण अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, कोलंबिया, ब्राजील, यूके, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और दक्षिण अफ्रीका सहित 12 देशों में मध्यम आकार के व्यवसायों के 3,000 आईटी निर्णयकर्ताओं पर किया गया था.

भारत में खोजे गए 18 प्रतिशत से अधिक खतरे मोबाइल उपकरणों पर हैं, जो वैश्विक औसत से लगभग दोगुना है.

इसके अलावा, 92 प्रतिशत भारतीय आईटी प्रबंधकों ने चाहा कि सुरक्षा घटनाओं का ठीक से पता लगाने, उनकी जांच करने और उन्हें जवाब देने के लिए उनके पास एक मजबूत टीम हो.
(आईएएनएस)
पढ़ें : सालाना 72.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है देश में डेटा उपभोग: एसोचैम

ABOUT THE AUTHOR

...view details