मुंबई : देश के धनाढ्यों में 74 प्रतिशत नया घर खरीदने के लिए ब्रिटेन को पहली तवज्जो देते हैं. एक हालिया सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है. संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक की 'संपत्ति रिपोर्ट 2019' के मुताबिक 74 प्रतिशत भारतीय धनाढ्य संपत्ति खरीदने के लिए ब्रिटेन को तरजीह देते हैं. जबकि 39 प्रतिशत ने इस मामले में अमेरिका को अपनी पसंदीदा जगह बताया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कारोबार के साथ-साथ भारतीय विलास एवं लाइफस्टाइल के लिहाज से भी निवेश के लिए इन दोनों देशों को ही सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. आने वाले वर्षों के लिए निवेश या स्व-उपयोग की खरीदारी के शीर्ष विकल्प बने हुए हैं.