दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नया घर खरीदने के मामले में 74 फीसदी भारतीय धनाढ्यों की पहली पसंद ब्रिटेन - नाइट फ्रैंक

संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक के मुताबिक 74 प्रतिशत भारतीय धनाढ्य संपत्ति खरीदने के लिए ब्रिटेन को तरजीह देते हैं. जबकि 39 प्रतिशत ने इस मामले में अमेरिका को अपनी पसंदीदा जगह बताया

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 7, 2019, 11:30 AM IST

मुंबई : देश के धनाढ्यों में 74 प्रतिशत नया घर खरीदने के लिए ब्रिटेन को पहली तवज्जो देते हैं. एक हालिया सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है. संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक की 'संपत्ति रिपोर्ट 2019' के मुताबिक 74 प्रतिशत भारतीय धनाढ्य संपत्ति खरीदने के लिए ब्रिटेन को तरजीह देते हैं. जबकि 39 प्रतिशत ने इस मामले में अमेरिका को अपनी पसंदीदा जगह बताया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कारोबार के साथ-साथ भारतीय विलास एवं लाइफस्टाइल के लिहाज से भी निवेश के लिए इन दोनों देशों को ही सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. आने वाले वर्षों के लिए निवेश या स्व-उपयोग की खरीदारी के शीर्ष विकल्प बने हुए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, नए घरों की खरीद में लगभग 13 प्रतिशत भारतीय धनाढ्यों ने ऑस्ट्रेलिया में, कनाडा में 16 प्रतिशत और सिंगापुर में 19 प्रतिशत भारतीयों ने रूचि दिखाई.

इसी तरह, पहले और दूसरे घरों के अलावा अन्य संपत्तियों में निवेश के लिए, 14 प्रतिशत भारतीय धनाढ्यों ने ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर को प्राथमिकता दी है, जबकि 10 प्रतिशत ने कनाडा को वरीयता दी है.
(भाषा)
पढ़ें : वन नेशन वन कार्ड से कर सकेंगे पूरे देश में सफर, जानिए कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details