दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दरारें मिलने के बाद 50 विमानों को खड़ा किया गया: बोइंग

ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंपनी क्वांटास ने हाल ही में एक विमान को परिचालन से बाहर कर दिया है और कहा कि वह 32 अन्य विमानों का तत्काल निरीक्षण करेगी.

दरारें मिलने के बाद 50 विमानों को खड़ा किया गया: बोइंग

By

Published : Oct 31, 2019, 3:21 PM IST

सिडनी: अमेरिकी कंपनी बोइंग ने कहा कि 737 एनजी विमान में दरार पाये जाने के बाद 50 के आसपास विमानों को खड़ा कर दिया गया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंपनी क्वांटास ने हाल ही में एक विमान को परिचालन से बाहर कर दिया है और कहा कि वह 32 अन्य विमानों का तत्काल निरीक्षण करेगी.

इससे पहले दक्षिण कोरिया के प्राधिकरणों ने कहा था कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में नौ विमानों को दक्षिण कोरिया में खड़ा कर दिया गया था.

बोइंग ने 737 एनजी विमान के एक हिस्से 'पिकेल फॉर्क' में गड़बड़ी की जानकारी दी थी. यह हिस्सा फ्यूसलेज को विमान के पंख से जोड़ने का काम करता है.

ये भी पढ़ें-सितंबर तिमाही में फेसबुक का मुनाफा बढ़कर छह अरब डॉलर पर

इसके चलते अमेरिकी नियामक एजेंसियों ने इस महीने की शुरुआत में विमानों के तत्काल निरीक्षण का आदेश दिया था.

क्वांटास की घोषणा के बाद बोइंग के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को एएफपी को बताया कि 1,000 विमानों में से पांच प्रतिशत से भी कम विमानों में दरारें पाई गईं और उन्हें मरम्मत के लिए खड़ा किया गया है.

प्रवक्ता ने खड़े किए गए विमानों की ठीक - ठीक संख्या नहीं बतायी है. हालांकि, निरीक्षण वाले 1,000 विमानों का पांच प्रतिशत 50 के आसपास बैठता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details