सिडनी: अमेरिकी कंपनी बोइंग ने कहा कि 737 एनजी विमान में दरार पाये जाने के बाद 50 के आसपास विमानों को खड़ा कर दिया गया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंपनी क्वांटास ने हाल ही में एक विमान को परिचालन से बाहर कर दिया है और कहा कि वह 32 अन्य विमानों का तत्काल निरीक्षण करेगी.
इससे पहले दक्षिण कोरिया के प्राधिकरणों ने कहा था कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में नौ विमानों को दक्षिण कोरिया में खड़ा कर दिया गया था.
बोइंग ने 737 एनजी विमान के एक हिस्से 'पिकेल फॉर्क' में गड़बड़ी की जानकारी दी थी. यह हिस्सा फ्यूसलेज को विमान के पंख से जोड़ने का काम करता है.