नई दिल्ली: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 33 करोड़ से अधिक गरीबों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता अब तक दी जा चुकी है. इसमें में से 10,025 करोड़ रुपये कुल 20.05 करोड़ महिलाओं के जन धन खातों में हस्तांतरित कि गए, और 1,405 करोड़ रुपये 2.82 करोड़ वृद्धों को दिए गए.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, विधवाओं और दिव्यांगजनों को भी पहली किस्त दे दी गई है. पीएम-किसान के तहत 16,146 करोड़ रुपये कुल आइ करोड़ किसानों को हस्तांतरित किए गए. ईपीएफ में अंशदान के रूप में 162 करोड़ रुपये 68,775 प्रतिष्ठानों में हस्तांतरित किए गए हैं. कुल 2.17 करोड़ भवन और निर्माण श्रमिकों को 3,497 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है.
मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 39.27 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित किया गया.
वित्त मंत्रालय ने यह भी कहा है कि 1,09,227 मीट्रिक टन दलहन विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भेजी गई है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक 2.66 करोड़ मुफ्त उज्जवला सिलेंडर वितरित किए गए हैं.