स्वामीनाथन आयोग की 200 सिफारिशों को स्वीकार किया गया: तोमर - 200 recommendations of Swaminathan report accepted
निचले सदन में विभिन्न कारणों से फसल को हुई क्षति और किसानों पर प्रभाव विषय पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने यह जानकारी दी.
नई दिल्ली: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन समिति की 201 सिफारिशों में से 200 को स्वीकार किया है.
निचले सदन में विभिन्न कारणों से फसल को हुई क्षति और किसानों पर प्रभाव विषय पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत 260 कार्य आते हैं और इनमें से 164 कार्य खेती से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें-फोर्ब्स: दुनिया के सबसे ताकतवर महिलाओं में सीतारमण 34वें स्थान पर, देखें टॉप 10
तोमर ने कहा कि सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
TAGGED:
बिजनेस न्यूज