दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिश्रित करने से सालाना होगी ₹1 लाख करोड़ की आर्थिक गतिविधि - पेट्रोल

पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर ने कहा कि पेट्रोल में 20 फीसदी तक इथेनॉल के मिश्रण से सालाना 1 लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक गतिविधि को बनाने में मदद मिल सकती है.

पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिश्रित करने से सालाना होगी ₹1 लाख करोड़ की आर्थिक गतिविधि
पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिश्रित करने से सालाना होगी ₹1 लाख करोड़ की आर्थिक गतिविधि

By

Published : Jan 11, 2021, 7:55 PM IST

मुंबई :पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित करने से देश में हर साल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक गतिविधि बनाने में मदद मिल सकती है और कीमती विदेशी मुद्रा की बचत हो सकती है. केंद्रीय पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर ने सोमवार को यह बात कही.

वर्तमान में, देश में बेचे जाने वाले पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण 5 प्रतिशत से अधिक किया जाता है.

कपूर ने कहा कि हमने गणना की है और इसके अनुसार पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिश्रण और 5,000 संकुचित बायोगैस संयंत्र जो हम स्थापित करना चाहते हैं, के साथ हम सालाना 1 लाख रुपये की आर्थिक गतिविधि कर सकते हैं.

वह रिपोज एनर्जी और टाटा मोटर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि जिस तरह दुनिया जीवाश्म ईंधन के बजाए ऊर्जा के नए स्रोतों की तरफ बढ़ रही है, भारत भी इस ओर कदम बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें :इस महीने शुरू होगा वाणिज्यिक खनन नीलामी का अगला चरण : कोयला मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details