नई दिल्ली:उद्योग एवं आतंरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने घरेलू व्यापार वृद्धि का समर्थन करने के लिए राष्ट्रीय खुदरा नीति बनाने का प्रस्ताव किया है. एक अधिकारी ने यह बात कही. विभाग ने नई सरकार के लिए 100 दिवसीय कार्य योजना तैयार की है. यह प्रस्ताव उसी का हिस्सा है. डीपीआईआईटी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन काम करता है.
अधिकारी ने कहा, "खुदरा क्षेत्र के विकास का समर्थन करने के लिए राष्ट्रीय खुदरा नीति बनाई जाएगी. इससे 6.5 करोड़ छोटे कारोबारियों को लाभ होगा."
ये भी पढ़े:छोटे उद्यमियों को बिल, लेखा-जोखा बनाने का साफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है जीएसटीएन