गाजियाबाद: जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर मार डाला - ghaziabad news
गाजियाबाद में मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला विजय नगर का है, जहां छोटे भाई ने रॉड से पीटकर बड़े भाई की हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है.
![गाजियाबाद: जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर मार डाला Younger brother murdered elder brother with iron rod in Vijay nagar of ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:34:18:1603181058-del-gzb-01-hatya-vis-dlc10020-20102020111107-2010f-1603172467-190.jpg)
murderजमीन विवाद में हत्या.
नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपदगाजियाबाद के विजय नगर इलाके में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे बड़ा भाई अतर सिंह बुरी तरह घायल हो गया. इससे पहले उसे अस्पताल ले जाया जाता, इतने में उसकी मौत हो गई. वहीं छोटा भाई मौके से फरार हो गया.
जमीन विवाद में हत्या.