दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

गाजियाबाद: जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर मार डाला - ghaziabad news

गाजियाबाद में मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला विजय नगर का है, जहां छोटे भाई ने रॉड से पीटकर बड़े भाई की हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है.

Younger brother murdered elder brother with iron rod in Vijay nagar of ghaziabad
murderजमीन विवाद में हत्या.

By

Published : Oct 20, 2020, 4:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपदगाजियाबाद के विजय नगर इलाके में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे बड़ा भाई अतर सिंह बुरी तरह घायल हो गया. इससे पहले उसे अस्पताल ले जाया जाता, इतने में उसकी मौत हो गई. वहीं छोटा भाई मौके से फरार हो गया.

जमीन विवाद में हत्या.
कुत्ते घुमाते समय दोबारा हुआ विवादमामला विजय नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर का है. जहां 38 साल के अतर सिंह का उनके छोटे भाई रॉबिन से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि सुबह अतर सिंह अपने कुत्ते को घुमा रहे थे, इसी दौरान दोनों भाइयों में फिर से विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में छोटे भाई रॉबिन ने अतर सिंह के सिर पर लोहे की रॉड मार दी. जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं आरोपी छोटा भाई रॉबिन मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.आरोपी पहले भी दे चुका था धमकीआरोप है कि आरोपी भाई पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका था और विवाद कर चुका था. इस विषय में पहले भी मामला थाने तक पहुंचा था, लेकिन समझौता हो गया था. वहीं किसी को पता नहीं था कि छोटा भाई इस हद तक जा सकता है. इस घटना ने दो भाइयों के बीच का रिश्ता कलंकित कर दिया है, फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details