नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 73 में एक महिला की खुदकुशी का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि एक दरोगा ने प्रताड़ित किया था जिससे आहत हो कर वह डिप्रेशन में चली गई और उसने ऐसा क़दम उठाया.
50 वर्षीय महिला सेक्टर-73 के महादेव अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहती थी. मंगलवार को जारा के पति ड्यूटी गए थे. दोनों बड़े बेटी-बेटा भी डयूटी गए थे. एक छोटा बेटा स्कूल गया था. जब दोपहर को जारा का छोटा बेटा स्कूल से घर आया तो फ्लैट के मुख्य गेट की अंदर से कुंडी लगी हुई थी.
इसके बाद बेटे ने पिता को फोन कर मामले की जानकारी दी. पिता ने घर पहुंचकर लोगों के सहयोग से दरवाजा तोड़ दिया. घर के अंदर देखा तो महिला का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ था.
दारोगा पर लगा आरोप
महिला के पति और परिजनों ने आरोप लगाया है की एक दारोगा प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिल कर महिला के फ्लैट पर जबरन कब्जा करा रहा था.
सोमवार शाम को दरोगा ने महिला के घर पहुंचकर गाली-गलौज और उनके साथ बदसलूकी थी. जिसके बाद महिला ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली.
पति और परिजनो का आरोप है कि डीलरों को फ्लैट पर कब्जा दिलाने के लिए आए दिन दरोगा महिला को प्रताड़ित करता था, जिससे अवसाद में आ गई थी.