दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव 2019: गौतमबुद्ध नगर में 62.7 फीसदी हुआ मतदान - breaking news of election

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में गौतमबुद्ध नगर में वोटिंग संपन्न हुई. गौतमबुद्ध नगर में 62.7 फीसदी मतदान हुआ. लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया.

बूथ नंबर 79 पर EVM खराब

By

Published : Apr 11, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Apr 11, 2019, 9:20 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: आम चुनाव 2019 के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. गौतमबुद्ध नगर में कुल 62.7 फीसदी वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 49.33%, दादरी विधानसभा क्षेत्र में 57.35% और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 66.09% मतदान हुआ. कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर का 5 बजे तक 57.63% मतदान रहा था.

इससे पहले गौतमबुद्ध नगर में दोपहर 3:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 43%, दादरी विधानसभा क्षेत्र में 52% और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 56% मतदान हुआ. कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर का 3 बजे तक 50.43% मतदान रहा.

इससे पहले गौतमबुद्ध नगर में दोपहर 1:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 35%, दादरी विधानसभा क्षेत्र में 43% और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 45% मतदान हुआ. कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर का 1:00 बजे तक 41% मतदान रहा.

इससे पहले गौतमबुद्ध नगर में सुबह 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 20.8%, दादरी विधानसभा क्षेत्र में 22.4% और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 29.5% मतदान हुआ. जनपद गौतमबुद्ध नगर का 11:00 बजे तक 24.23% मतदान रहा था.

नोएडा सेक्टर 21 में 15 मिनट देर से वोटिंग शुरू हुई. वोटर्स का आरोप था कि बाहर बिना पर्ची के अंदर जाने को दे रहे थे लेकिन अंदर वोट नहीं डालने दे रहे थे. इंतजाम भी सही तरीके से नहीं किया गया था. बदइंतजामी पर वोटर्स का गुस्सा साफ-साफ देखा जा सकता है.

महिलाओं के लिए पिंक (सखी) बूथ

लोकतंत्र के इस त्योहार में आधी आबादी आगे बढ़कर भाग ले इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान बूथों पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई थी. महिला मतदाताओं के लिए हर विधानसभा में एक पिंक बूथ (सखी बूथ) बनाया गया था. महिला मतदाता घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें और सरकार बनाने में अपनी भागीदारी करें इसके लिए पिंक बूथ व्यवस्था की गई थी.

ऑल विमेन पोलिंग बूथ भी

लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, चुनाव आयोग (EC) ने नोएडा के बाल भारती स्कूल में पिंक पोलिंग बूथ या ऑल वुमेन पोलिंग बूथ बनाया था. ये पोलिंग बूथ केवल महिला कर्मचारियों के साथ बनाया गया था, ताकि महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया जा सके. इन विशेष बूथों पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो पर्यवेक्षक और सुरक्षाकर्मी सभी महिलाएं थीं.

Last Updated : Apr 11, 2019, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details