दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च होगा वीवो वी 20 प्रो, जानें फीचर्स - दिसंबर में भारत में लॉन्च किया जाने वाले स्मार्टफोन

2 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाले, वीवो वी 20 प्रो के कुछ फीचर्स हैं, जैसे कि 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप और 33 वॉट फास्ट चार्जिग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी आदि. 29,990 रुपये की कीमत पर वी-20 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.

Vivo V20 Pro,  features of Vivo V20 Pro
भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च होगा वीवो वी 20 प्रो, जाने फीचर्स

By

Published : Nov 28, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 12:46 PM IST

नई दिल्ली:चीनी स्मार्टफोन निर्माता, वीवो ने दो दिसंबर को भारत में अपनी वी 20 सीरीज के अगले स्मार्टफोन, वी-20 प्रो को लॉन्च करने की घोषणा की है. वीवो वी 20 और वीवो वी 20 एसई के बाद, यह वी 20 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा.
वीवो ने एक ट्वीट में यह बताया कि वी-20 प्रो भारत में दो दिसंबर को लॉन्च कर दिया है और यह अब तक का सबसे पतला 5जी फोन होगा.

वी-20 प्रो को सितंबर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और भारतीय बाजार में भी स्मार्टफोन के समान वैरिएंट के आने की उम्मीद है.

वीवो वी 20 प्रो के फीचर्स

वी-20 प्रो के फीचर्स

  • इस स्मार्टफोन में 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और एचडीआर 10 सपोर्ट है.
  • इसमें 0.8 यूएम पिक्सल साइज के साथ 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप है.
  • कैमरा सेटअप में एफ/1.89 अपर्चर, 2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है. इसके अलावा, एफ/2.4 लेंस के साथ दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर भी है.
  • सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस की सुविधा के साथ डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है.
  • 2.2 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 765 जी 7एनएम प्रोसेसर और एड्रेनो 620 जीपीयू है.
  • 8जीबी रैम और 128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.
  • इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
  • फनटच 11(वीवो ओएस) के साथ एंड्रॉएड 10 पर चलता है.

वीवो ने ट्वीट करके बताया कि 29,990 रुपये की कीमत पर वी-20 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया.

भारत में यह स्मार्टफोन,दो कलर वैरिएंट सनसेट मेलोडी और मिडनाइट जैज में उपलब्ध होगा.

वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रैटिजी के डायरेक्टर, निपुन मेरी के अनुसार, वी सीरीज लाइन अप की हमेशा यह कोशिश रहती है कि वह ग्राहकों को नये ,आधुनिक कैमरा और डिजाइन दें. वी-20 प्रो भी इस पर ही आधारित है.

पढे़ंःएप्पल ने अपने ऐप स्टोर पर 2020 के 15 सर्वश्रेष्ठ ऐप की घोषणा की

Last Updated : Dec 3, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details