नई दिल्ली: विकासपुरी पुलिस ने इलाके में पूरी तरह से सक्रिय एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक चोरी का मोबाइल, एक स्कूटी और साइकिल भी बरामद की है.
शातिर अपराधी गिरफ्तार
नई दिल्ली: विकासपुरी पुलिस ने इलाके में पूरी तरह से सक्रिय एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक चोरी का मोबाइल, एक स्कूटी और साइकिल भी बरामद की है.
शातिर अपराधी गिरफ्तार
विकासपुरी थाने की पुलिस टीम जिसमे एएसआई राजेश, हेड कॉन्स्टेबल पवन, कॉन्स्टेबल जितेंदर और कॉन्स्टेबल संदीप तिलक नगर नजफगढ़ रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे और पेट्रोलिंग करते हुए जब हेड कॉन्स्टेबल पवन और कॉन्स्टेबल संदीप विकासपुरी मोड़ के पास पहुंचे तो उन्होंने स्कूटी पर बिना हेलमेट के एक युवक को देखा जो संदिग्ध लग रहा था. जब टीम ने रुकने का इशारा किया तो उसने वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और जब स्कूटी का पता किया तो वो तिलक नगर इलाके से चोरी की निकली.
चोरी की स्कूटी बरामद, 6 मामले सुलझे
इस शातिर अपराधी का नाम योगेश उर्फ चिंटू है जो दिल्ली केंट इलाके का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने चोरी की स्कूटी, एक साइकील और मोबाइल बरामद किया है और इसकी गिरफ्तारी से 6 मामले सुलझाने का दावा कर रही है.