दिल्ली

delhi

कांग्रेस ने देश में तबाही और अराजकता पैदा करने का काम किया- CM योगी

By

Published : Apr 3, 2019, 8:09 PM IST

केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से पलायन रुका है. आज कैराना में पलायन कर गए लोग भी वापस आ रहे हैं. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा देश में 55 साल तक शासन किया गया लेकिन विकास नहीं हुआ. इन के नेताओं द्वारा देश के लोगों को तबाह करने और अराजकता पैदा करने का काम किया गया.

'कांग्रेस ने किया देश को तबाह'

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोनी में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनरल वीके सिंह के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

'कांग्रेस ने किया देश को तबाह'

योगी अदित्यनाथ के संबोधन में भारी जनसैलाब देखने को मिला.

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र 55 वर्षों की नाकामी का 55 पन्नों का घोषणा पत्र है. ऐसा लगता है कि यह भारतीय पार्टी का नहीं बल्कि किसी दुश्मन देश का घोषणा पत्र है. देश की सुरक्षा में इतना बड़ा सेंध लगाया जा रहा है और सपा-बसपा सहित कई पार्टियां इसका समर्थन कर रही है.

अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों के शासन काल में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ है. अपराधी या तो जेल में है या फिर स्वर्ग सिधार गए हैं. आज व्यापारी वर्ग रात को 12 बजे भी आसानी से घूम रहा है. यह सब हमारी सरकार में संभव हुआ है.

केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से पलायन रुका है. आज कैराना में पलायन कर गए लोग भी वापस आ रहे हैं. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा देश में 55 साल तक शासन किया गया लेकिन विकास नहीं हुआ. इन के नेताओं द्वारा देश के लोगों को तबाह करने और अराजकता पैदा करने का काम किया गया.

वर्तमान सांसद और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जनरल वीके सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान गाजियाबाद और लोनी का सर्वांगीण विकास हुआ है. पहले लोनी अपने आपराधिक वारदातों के कारण प्रसिद्ध था और इस पर फिल्म भी बन चुकी है. लेकिन आज के समय लोनी की पहचान इसके विकास से होती है और इसका सारा श्रेय यहां के स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details