नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच देश की दिल्ली में लगातार रेमडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी देखने को सामने आ रही है. इसके चलते सरोजिनी नगर थाने की पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए रेमेडेसीवर इंजेक्शन के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इन व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस टीम ने रेमेडेसीवर के 10 इंजेक्शन बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ेंः1 मई से दिल्ली में शुरू नहीं होगा 18+ उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन, टीके की कमी बनी वजह
कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई गई टीम
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार और प्रमोद कुमार के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायत लगातार सामने आ रही थी. इसको देखते हुए सरोजिनी नगर थाने के एसएचओ सतिंदर सांगवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
30 से 50 हजार रुपये में बिकते थे इंजेक्शन
टीम ने क्षेत्र में लगातार जांच करते हुए इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया और एक सूचना के आधार पर टीम ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 10 रेमेडेसीवर इंजेक्शन बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह इन इंजेक्शन को 30 से 50 हजार की कीमत में बेच दिया करते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है.